देवघर के के के एन स्टेडियम में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर मंत्री हफीजुल हसन, अल्पसंख्यक, कल्याण सह जल संसाधन विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा झण्डोतोलन किया गया। इस दौरान मंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि 26 जनवरी गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय स्वाभिमान का प्रतीक है यह वो दिन है जब से हमारा अपना संविधान लागू हुआ और पूरी आजादी मिली। साथियों संविधान ही हमें एक सूत्र में बांध रखता है।
इसलिए यह दिन हमारे लिए बेहद खास है। 26 जनवरी 1950 से भारत एक संवैधानिक राष्ट्र बन गया। यह दुनियाँ के अन्य देशों की बराबरी पर आकर खड़ा हो गया, जो अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र है और दूसरे देशों की दखलदाजी से दूर है। इसी दिन डा० राजेन्द्र प्रसाद हमारे देश के संवैधानिक प्रमुख अर्थात् राष्ट्रपति बने और हमारा देश पूर्ण गणतंत्र बना।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर संविधान निर्माता बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर सहित सभी अन्य महान विद्वानों, नेताओं एवं स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए अमर बलिदानियों समेत सभी जननायकों को करोड़ों बार नमन् एवं विनम्र श्रद्धांजलि। आगे उन्होंने कहा कि आइये हम यह शपथ लें कि हम हर हाल में अपने संविधान की रक्षा करेंगे।