रांची बुधवार को प्रोजेक्ट भवन में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान ओलंपियन सलीमा टेटे और ओलंपियन निक्की प्रधान को भूखंड आवंटित करेगी राज्य सरकार दोनो खिलाड़ियों को भूखंड के कागजात सौंपेंगे।

इस कार्यक्रम में राज्य सरकार के कई मंत्री भी रहेंगे मौजूद । झारखंड राज्य आवास बोर्ड ने 14 अगस्त 2024 को 74 वीं बैठक में ये फैसला लिया था । दोनों खिलाड़ियों को 3750 वर्ग फीट जमीन आवंटित करने का निर्णय हुआ है । जानकारी के अनुसार सलीमा टेटे को प्लॉट संख्या 10 बी व निक्की प्रधान को प्लॉट संख्या 10 ए आवंटित किया जाएगा।

दोनों खिलाड़ियों के परिजन व प्रशिक्षक भी होंगे सम्मानित। इससे पूर्व ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट सिल्वानुस डुंगडुंग ,भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और चार बार की ओलंपियन तीरंदाज दीपिका कुमारी को भी राज्य सरकार ने रांची में भूखंड मुहैया कराई है ।
इससे पहले सीएम हेमंत सोरेन ने ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वालीं दोनों खिलाड़ियों को सम्मानित भी कर चुके हैं और दोनों को 50 50 लाख रुपए के चेक के साथ स्कूटी, लैपटॉप और स्मार्टफोन भी गिफ्ट किए और अब भूखंड भी आवंटित किए जाएंगे।