झारखंड की आवाज

झारखंड की राजनीति के लिए दो फरवरी का दिन अहम -

झारखंड की राजनीति के लिए दो फरवरी का दिन अहम

क्या सीता की होगी घर वापसी या सिर्फ कल्पना को ही मिलेगी नई ज़िम्मेदारी ?

दुमका झारखंड की उप राजधानी दुमका में 2 फरवरी को झारखंड मुक्ति मोर्चा का 46 वां स्थापना दिवस है जिसे झारखंड दिवस के रूप में जेएमएम मनाती है। झारखंड दिवस इस पर्व को ऐतिहासिक बनाने को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा द्वारा पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है । झंडा और बैनर से पूरे शहर को पाट दिया गया है। शहीदों की याद में तोरण द्वार बनाए गए हैं।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विधायक बसंत ने कार्यक्रम की संभाली कमान

इस दिवस को सफलतापूर्वक मनाने के लिए दुमका से जेएमएम के विधायक बसंत सोरेन ने खुद कमान संभल रखा है । 1 तारीख को सभी अलग अलग प्रखंडों के पंचायतों को बसें उपलब्ध करा दी गई है। कल दोपहर से लोगों का आना शुरू हो जायेगा। लोग अपने पारम्परिक अस्त्र शस्त्र को लेकर पहले एसपी कॉलेज दुमका पहुंचेंगे फिर वहां से पैदल रैली निकाल कर पोखरा चौक, टीन बाजार होते हुए गांधी मैदान में समाहित हो जाएंगे ।

दिशाेम गुरु शिबू सोरेन रहेंगे उपस्थित

जहां खुले आकाश के नीचे आधी रात तक नेताओं के भाषणों को सुनेंगे और अंत में दिसॉम गुरु शिबू सोरेन के भाषणों के जरिए उनके संदेशों को लेकर वापस गांव की ओर लौट जाएंगे । झारखंड मुक्ति मोर्चा इस दिवस को ऐतिहासिक बनाने के साथ -साथ अपनी शक्ति का भी एहसास करने की कोशिश करेगा । बताया जा रहा है कि संथाल परगना के सभी 6 जिलों से लोग गाड़ियों के माध्यम से पहुंचेंगे । इस सभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी 34 विधायक मंत्री और सांसद सभा में सम्मिलित होंगे ।

सीता सोरेन की घर वापसी की चर्चा जोरों पर

हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन लोकसभा चुनाव के दौरान जेएमएम छोड़ भाजपा में शामिल हो गई थी। जिसके बाद भाजपा ने उसे दुमका लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरा जहां हार का सामना करना पड़ा वही विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सीता सोरेन को जामताड़ा से प्रत्याशी बनाया वहां भी जीत दर्ज नहीं कर पाई हालांकि बीजेपी ने सीता सोरेन के ऊपर किए गए टिप्पणी को लेकर पूरे झारखंड प्रचार प्रसार किया मुद्दा बनाया लेकिन उसका लाभ न बीजेपी को हुआ न ही सीता को और जामताड़ा में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ इरफान अंसारी ने जीत दर्ज किया । चर्चा यह है कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन पर पूरा परिवार जमा हुआ था और वापस जेएमएम में शामिल होने को लेकर बात हुई है। हालांकि बसंत सोरेन ने इसका खंडन किया कहा ना इधर से अप्रोच हुआ है ना उधर से अब देखना है कल किया होता है। वही सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन को भी पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी सौंपने को लेकर भी चर्चा हो रही है।

दिशोम गुरु के साथ सीएम हेमंत सोरेन और विधायक कल्पना भी रहेगी

पिछले साल हेमंत सोरेन जेल में थे और कल्पना सोरेन भी उतनी एक्टिव नहीं थी लेकिन इस बार सरकार भी है खुद हेमंत सोरेन सीएम है और कल्पना ने भी कमान संभाली है तो निश्चित रूप से इस बार गांधी मैदान में कुछ अलग नजारा 2 फरवरी को देखने को मिल सकता है।

पुलिस अधीक्षक और उपायुक्त ने स्थल का किया निरक्षण

गुरु जी के सभा में उपस्थित होने मे संदेह है चुंकि गुरूजी बीमार चल रहे है । इधर सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की है । रास्तों को आने जाने के लिए पूरी तरह खुली रहेंगे। पूरे शहर में पुरुष एवं महिला कांस्टेबल तैनात रहेंगे ।

साथ ही जिले के उपयुक्त आंजनेयुलू दोड्डे ने कहा कि रविवार को सीएम दुमका दौरे के लिए पहुंचेंगे साथ में कई मंत्री के भी आने के असार हैं । उसको लेकर जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ गांधी मैदान का दौरा किया। स्टेज का मुआवना किया यहां पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए है।

Leave a Comment