झारखंड की आवाज

तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का होगा आयोजन : उपायुक्त -

तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव का होगा आयोजन : उपायुक्त

बैद्यनाथ महोत्सव के सफल आयोजन में सभी का सहयोग व सहभागिता अपेक्षित : उपायुक्त

देवघर उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी बाबा बैद्यनाथ महोत्सव 2025 के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में आयोजत समिति के साथ किया गया। तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय के के एन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा। इसको लेकर 06, 07 एवं 08 मार्च, 2025 की तिथि निर्धारित की गयी है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

कार्यक्रम का उद्घाटन बाबा मंदिर प्रांगण से होगा, जिसके पश्चात सभी कार्यक्रम केकेएन स्टेडियम देवघर में किया जायेगा।

स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देना मुख्य उद्देश्य

राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के आयोजन का मुख्य उद्देश्य है कि स्थानीय कलाकारों को अपने कला का बेहतर प्रदर्शन करने का मंच उपलब्ध कराना, ताकि स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा सके। इसके अलावे उपायुक्त ने तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव को लेकर संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित आयोजन किया जाय, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके। साथ हीं कार्यक्रम के तहत लेजर शो, थ्री डी शो, आर्ट गैलेरी, फूड गैलेरी के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों को जोड़ा जायेगा।

आगे उन्होंने राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के व्यापक प्रचार-प्रसार को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया गया। स्थानीय कलाकारों के साथ-साथ स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न खेलों से संबंधित प्रतियोगिता के आयोजन और कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाय। साथ हीं सभी व्यवस्थाओं के साथ विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया।

Leave a Comment