देवघर उप विकास आयुक्त नवीन कुमार के सेवा निवृत्ति होने पर देवघर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय के नेतृत्व में जिला बीस सूत्री सदस्यों तथा कांग्रेस नेताओं ने उन्हें उनके आवासीय कार्यालय में पहूंकर पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा साल ओढ़ाकर उनको शुभकामनाऐं दी।

मुन्नम संजय ने उनकी सेवानिवृत्ति पर बधाई देते हुए कहा कि आपके दिन शांति, खुशी,विश्राम,रोमांच और आनंद से भरी एक अद्भुत नई यात्रा की शुरुआत हो। आपकी नई शुरुआत की खुशी और अनंत संभावनाओं के उत्साह से भरी एक सुखद रहे। आपके अल्पकालिक कार्यकाल में आपने बड़े ही शांत मुद्रा में रहकर देवघर में विकास कार्य को कई बड़े आराम दिया। आपके भाव हमेशा हमारे मन में जीवित रहेगा। इस दौरान जिला बीस सूत्री सदस्य एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, जिला बीस सूत्री सदस्य एवं कांग्रेस महासचिव दिनेश कुमार मंडल ने भी उन्हें बधाई संदेश दिया।