झारखंड की आवाज

देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा ने हम बदलेंगे कार्यक्रम का किया पोस्टर लॉन्च -

देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा ने हम बदलेंगे कार्यक्रम का किया पोस्टर लॉन्च

देवघर कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई देवघर के छात्र नेता रवि वर्मा के नेतृत्व में देवघर के रमा देवी बाजला महिला कॉलेज,देवघर के छात्राओं के बीच हम बदलेंगे कार्यक्रम पोस्टर का लॉन्च किया गया और व्यवस्था को बदलने का संदेश दिया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित छात्र नेता रवि वर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय/कॉलेजों की समस्याओं से लड़ने की मुहीम के तहत कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई हम बदलेंगे कार्यक्रम चला रही है और इस कार्यक्रम को धार देने के लिए पोस्टर लॉन्च किया गया और पूरे देश मे एनएसयूआई द्वारा हम बदलेंगे का मुहिम चला रही हैं

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस कार्यक्रम से हम देश के हर विश्वविद्यालय में हो रही फ़ीस वृद्धि, विश्वविद्यालय के सारी समस्याओं से लड़ने के लिए एनएसयूआई कार्यकर्ता एम्बेसडर बना रहे हैं जो छात्रों की आवाज़ बन कर विश्वविद्यालय में लड़ने का कार्य करेगी। वही मौके पर छात्र नेता आदर्श केशरी ने कहा कि संथाल परगना में विश्वविद्यालय तथा इसके अंतर्गत सारे महाविद्यालय में छात्रसंघ के चुनाव बन्द हैं हम सभी साथी मांग करते हैं कि जल्द से जल्द विश्वविद्यालय तथा महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराया जाए इस वजह से छात्रों की आवाज़ छात्रसंघ के पदाधिकारी बनेंगे। मौके पर छात्र नेता रवि वर्मा,छात्र नेता आदर्श केशरी,सैफ दानिश,मनीष कुमार,खुशी शर्मा, माही कुमारी, अनुष्का केशरी, निशा कुमारी आदि दर्जनों सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment