देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और सारवां थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल में छापेमारी की ।

पुलिस ने बताया कि जहां कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी बैंक/ कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाईल/ सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साईबर अपराधी फर्जीकस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे यूजर को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त एवं निरूद्ध किशोर का नाम व पता-
अब्दुल रजाक उर्फ रजाक अंसारी उम्र करीब 20 वर्ष पिता जनालुद्दीन अंसारी सा० डुमरिया थाना सोनारायठाढी
सुभाष दास उम्र करीब 29 वर्ष पित महेश्वर दास सा० खरवाजोरी थाना पथरड्डा ओ0पी0
रामचन्द्र दास उम्र करीब 25 वर्ष पिता नागेश्वर दास सा० चांदडीह थाना कुण्डा
चन्दन कुमार मंडल उम्र करीब 18 वर्ष पिता गणेश मंडल सा० गौरीपुर थाना कुण्डा सभी जिला देवघर
पार्थिक कुमार दास उम्र करीब 21 वर्ष पिता प्रकाश दास सा० टिटहियाबांक, थाना – मधुपुर
अमित कुमार दास उम्र करीब 18 वर्ष पिता निरंजन दास सा० रंगामटिया थाना पथरड्डाओ०पी०
जाकिर अंसारी उम्र करीब 19 वर्ष पिता जलाउद्दी मियां सा० जमुआ थाना सोनारायठाढ़ी
मेहबूब अंसारी उम्र करीब 22 वर्ष पिता फारूक मियां सा० जमुआ थाना सोनारायठाढ़ी
साथ ही एक किशोर को जो सा० गौरीपुर थाना कुण्डा तथा एक किशोर जो सा० रंगामटिया थाना पथरड्डा ओ०पी० को निरुद्ध किया गया सभी जिला देवघर के है। पुलिस ने बताया कि सभी 10 अभियुक्तों / किशोरों में से 04 अभियुक्त के पास से जप्त 04 मोबाईल नंबर पर प्रतिबिम्ब पोर्टल पर शिकायत दर्ज पाया गया है तथा शेष 06 अभियुक्तों के पास से जप्त मोबाईलनम्बर/आई0एम0ई0आई0 पर JMIS Portal पर शिकायत दर्ज पाया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 16 मोबाईल 22 सिम 4 प्रतिबिंबित सिम बरामद किया गया।