झारखंड की आवाज

देवघर पुलिस ने 10 (दस) साईबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार -

देवघर पुलिस ने 10 (दस) साईबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने साइबर क्राइम के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया और सारवां थाना अंतर्गत घोरपरास जंगल में छापेमारी की । पुलिस ने बताया कि जहां कुछ संदिग्ध साईबर अपराधी फर्जी बैंक/ कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर आमलोगों को अपने फर्जी नंबर से कॉल कर झांसे में लेकर ठगी करते व्यक्तियों के पास से बरामद मोबाईल/ सिम के प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त साईबर अपराधी फर्जी कस्टमर केयर / सरकारी पदाधिकारी बनकर फोन पे यूजर को कैशबैक का झांसा देकर तथा पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभुकों को झांसे में लेकर ऑनलाईन ठगी करते हैं।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता मिथलेश कुमार दास उम्र करीब 20 वर्ष पिता चन्द्रदेव दास सा० महुआडाबर थाना मधुपुरदिलखुश अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष पिता बबलू मियां सा० उपर बगडबरा थाना सोनारायठाड़ीमो0 आबदीन अंसारी उम्र करीब 18 वर्ष पिता मो0 आलीम अंसारी सा० केशरगढ़ा थाना मधुपुर रिजवान अंसारी उम्र करीब 27 वर्ष पिता कमरूद्दीन मियाँ सा० पिण्डारी थाना सारठ तौफिक अंसारी उम्र करीब 25 वर्ष पिता रशिद मियाँ सा० पिण्डारी थाना सारठ शेखर कुमार दास उम्र करीब 19 वर्ष पिता अशोक दास सा० कुशाहा थाना पथरौल पप्पू महरा उम्र करीब 39 वर्ष पिता भिखो महरा सा० कपसियो थाना सारठ सभी जिला देवघर मनोज कुमार शर्मा उम्र करीब 24 वर्ष पिता संतोष राणा सा० तेतुलबंधा थाना करमाटांड़ जिला जामताड़ा हिमांशु कुमार दास उम्र करीब 22 वर्ष पिता पैंतिस दास सा० बभनकुंड थाना सारठ उत्तम कुमार राय उम्र करीब 25 वर्ष पिता चतुर्भुज राय सा० सिमरजोर थाना मधुपुर जिला देवघर के है।

Leave a Comment