झारखंड की आवाज

निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द होगी : मंत्री -

निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा जल्द होगी : मंत्री

रांची झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जल्द ही नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी। इसकी समीक्षा चल रही है। सरकार लगातार रिपोर्ट ले रही है। यूएलबी में अभी ट्रिपल टेस्ट चल रहा है। रिपोर्ट मिलते ही तिथि की घोषणा कर दी जायेगी।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव को लेकर गंभीर

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर हैं। वे भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द राज्य में निकाय चुनाव हो जाए ताकि आमलोगों का काम आसानी से हो सके। एक-एक निकाय की रिपोर्ट ली जा रही है। मतदाता सूची निर्वाचन आयोग से मिल चुकी है।

निर्वाचन आयोग तिथि की करेंगे घोषणा

मंत्री ने कहा कि विभाग की समीक्षा बैठक जल्द की जायेगी। इसके बाद तिथि की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दी जायेगी। फिर राज्य निर्वाचन आयोग विधिवत तिथि की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने की वजह से केंद्र सरकार ने कई फंड को रोक कर रखा हुआ है। चुनाव के बाद फंड मिलेगा, तो निकाय क्षेत्र में आम जनता के काम भी होंगे !

Leave a Comment