रांची झारखंड सरकार के नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि जल्द ही नगर निकाय चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी। इसकी समीक्षा चल रही है। सरकार लगातार रिपोर्ट ले रही है। यूएलबी में अभी ट्रिपल टेस्ट चल रहा है। रिपोर्ट मिलते ही तिथि की घोषणा कर दी जायेगी।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन चुनाव को लेकर गंभीर
मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी निकाय चुनाव को लेकर गंभीर हैं। वे भी चाहते हैं कि जल्द से जल्द राज्य में निकाय चुनाव हो जाए ताकि आमलोगों का काम आसानी से हो सके। एक-एक निकाय की रिपोर्ट ली जा रही है। मतदाता सूची निर्वाचन आयोग से मिल चुकी है।
निर्वाचन आयोग तिथि की करेंगे घोषणा
मंत्री ने कहा कि विभाग की समीक्षा बैठक जल्द की जायेगी। इसके बाद तिथि की अनुशंसा राज्य निर्वाचन आयोग के पास भेज दी जायेगी। फिर राज्य निर्वाचन आयोग विधिवत तिथि की घोषणा करेगा। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव नहीं होने की वजह से केंद्र सरकार ने कई फंड को रोक कर रखा हुआ है। चुनाव के बाद फंड मिलेगा, तो निकाय क्षेत्र में आम जनता के काम भी होंगे !