देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल के गड़िया पंचायत स्थित सचिवालय में पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद वर्मा के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर भावुकता से विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह में मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह पंचायत समिति प्रतिनिधि उमेश सिंह रोजगार सेवक चंद्रकांत ने अंगवस्त्र व बुके देकर पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद का स्वागत किया ।

इस मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि आज के दिन हम सभी पंचायत वासियों के लिए भावुक का पल है बिना भेदभाव के पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए अपना अमिट छाप छोड़ दिए जिनको पंचायत के लोग कभी नहीं भूलेंगे समिति प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार का यह तो नियम है सेवानिवृत का पर जो सचिव का व्यवहार और उनका कार्य रहा वह कभी नहीं भुलाया जाएगा । पंचायत के सभी ग्रामीणों एवं पंचायत कर्मियों ने विष्णु प्रसाद वर्मा को भावभीनी विदाई किए एवं उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना किए इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य मो खुर्शीद ,गणेश राणा,राजू दास,विक्की मेहरा,विनोद शर्मा, अब्दुल कादिर परवेज आलम, फुलेश्वर मंडल,पिंटू मंडल,मो साजिद,सरयू दास,विपिन रवानी ,रंजीत दास,मो वसीम,अनिल दास,अबुल हसन, बाबूचंद दास,आदि पंचायत के लोग उपस्थित हुए।