झारखंड की आवाज

पंचायत सचिव का विदाई सह सम्मान समारोह -

पंचायत सचिव का विदाई सह सम्मान समारोह

देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल के गड़िया पंचायत स्थित सचिवालय में पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद वर्मा के सेवानिवृत होने पर विदाई समारोह का आयोजन कर भावुकता से विदाई दिया गया। इस विदाई समारोह में मुखिया प्रतिनिधि सुशील कुमार सिंह पंचायत समिति प्रतिनिधि उमेश सिंह रोजगार सेवक चंद्रकांत ने अंगवस्त्र व बुके देकर पंचायत सचिव विष्णु प्रसाद का स्वागत किया ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इस मौके पर उपस्थित मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि आज के दिन हम सभी पंचायत वासियों के लिए भावुक का पल है बिना भेदभाव के पंचायत के सर्वांगीण विकास के लिए अपना अमिट छाप छोड़ दिए जिनको पंचायत के लोग कभी नहीं भूलेंगे समिति प्रतिनिधि ने कहा कि सरकार का यह तो नियम है सेवानिवृत का पर जो सचिव का व्यवहार और उनका कार्य रहा वह कभी नहीं भुलाया जाएगा । पंचायत के सभी ग्रामीणों एवं पंचायत कर्मियों ने विष्णु प्रसाद वर्मा को भावभीनी विदाई किए एवं उनके स्वस्थ जीवन व दीर्घायु की कामना किए इस मौके पर पंचायत के वार्ड सदस्य मो खुर्शीद ,गणेश राणा,राजू दास,विक्की मेहरा,विनोद शर्मा, अब्दुल कादिर परवेज आलम, फुलेश्वर मंडल,पिंटू मंडल,मो साजिद,सरयू दास,विपिन रवानी ,रंजीत दास,मो वसीम,अनिल दास,अबुल हसन, बाबूचंद दास,आदि पंचायत के लोग उपस्थित हुए।

Leave a Comment