देवघर जिला के मधुपुर अनुमंडल के बुढ़ई थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव में बुधवार को अपनी बहन की हत्या कर आरोपी भाई फरार हुआ था । जानकारी के मुताबिक, 24 वर्षीय कुतबुल अंसारी ने बुधवार को अपनी 16 वर्षीय बहन आमना खातून को पत्थर से कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था।

इसके बाद वह पुलिस के डर से फरार हो गया। रात को वह फिर से घर लौटा और अपने ही घर पर पथराव करने लगा। जब युवक पथराव कर रहा था उस समय घर में उसकी भाभी अकेली थी। उसकी भाभी ने शोर मचाया तो गांव के लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी गई पुलिस के पहुंचते ही कुतबुल वहां से फरार हो गया ।
बेहोशी की हालत में कुतबुल अंसारी खेत में पड़ा मिला
गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने उसे खेत में बेहोशी की हालत में पड़ा देखा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हालांकि मृत्यु के कारण का पता नहीं चल पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा कि मृत्यु किस कारण से हुई।
मां बेटे की झगड़े में गई थी बहन की जान
धमनी पंचायत के नावाडीह गांव में बुधवार को एक सनकी भाई ने पत्थर से कूचकर अपनी छोटी बहन आमना खातून (17 वर्ष) की बेरहमी से हत्या कर दी थी वहीं मां मशीदन खातून को भी पीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था छोटी बहन की शादी तय हो चुकी थी। वह मां-बेटे के झगड़े को बीच बचाव के लिए गयी थी। इसी बीच बड़े भाई ने पत्थर से कुचकर उसकी हत्या कर दी। आमना खातून नावाडीह गांव निवासी शहजाद अंसारी की छोटी बेटी थी।
सनकी मिजाज का था कुतबुल अंसारी
पूर्व में भी अपनी भाभी के साथ मारपीट किया था जिसको लेकर बुढ़ाई थाना में मामला दर्ज किया गया था और गांव वालों के साथ भी अकसर लड़ाई झगड़ा किया करता था। लोगो ने बताया कि आरोपी युवक का ससुराल मधुपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्र पुर है।कुछ दिन पूर्व अपनी गर्भवती पत्नी को भी ससुराल पहुंचा दिया।