कुल 3.70 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया
सरायकेला पुलिस ने कुचाई थाना क्षेत्र से अवैध अफीम की खेती में शामिल चार लोगो को गिरफ्तार किया हैं,पुलिस ने इनके खेतों से 16 अफीम के पौधे बरामद किए हैं। पुलिस की गिरफ्त में आए अवैध अफीम की खेती करते किसानों में कुचाई थाना अंतर्गत दलभंगा ओपी के मेरोमगंजा निवासी 25 वर्षीय सुखराम मुंडा, 27 वर्षीय बुधराम मुंडा, कुदाडीह निवासी सोना पातर और जामडीह निवासी 25 वर्षीय दीपू प्रधान शामिल हैं। प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर एसडीपीओ समीर कुमार सवैया ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लगातार जागरूकता अभियान और विनष्टीकरण के बाद अब गिरफ्तारियों का दौर शुरू हो गया है।

उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि दलभंगा ओपी अंतर्गत मेरोमगंजा गांव के समीप अगल-बगल के पहाड़ी क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती की गई है। इस सूचना का सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित छापेमारी दल द्वारा मेरोमजंगा गांव में कुल 3.70 एकड़ जमीन में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया।

इसी दौरान कुल चार लोगों को विधिवत गिरफ्तार किया गया । सरायकेला पुलिस ने इस साल अब तक कुल छः किसानों को अफीम की खेती के मामले में गिरफ्तार किया है। और कुल 317 एकड़ जमीन में हो रहे अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया गया है।