प्रयागराज कुंभ मेला में लाखों लाख की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए देश विदेश से पहुंच रहे हैं। पूरा प्रयागराज और कुंभ से 30 40 किलोमीटर की दूरी पर से ही जाम की स्थिति बनी हुई है। इस सब के बीच प्रयागराज कमिश्नरेट में 4 फरवरी तक वाहन प्रवेश वर्जित को लेकर सोशल मीडिया पर खबरें दिखाई जा रही थीं जिसको लेकर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने वीडियो बयान जारी करते हुए कहा कि

सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से फैल रहा है कि प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में 4 फरवरी तक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा में इस खबर का खंडन करता हूं प्रयागराज कमिश्नरेट क्षेत्र में 1 फरवरी और 4 फरवरी को कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा 2 फरवरी और 3 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन श्रद्धालुओं की अध्यधिक भीड़ होने की संभावना है इसलिए दो दिन डायवर्जन लागू रहेंगे। पहले मोनी अमावस्या को लेकर ये रोक लगाई गई थी जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिस पदाधिकारी को डायवर्जन और बैरिकेट को हटाने का निर्देश दिया है। सभी बैरिकेट को हटाया जा रहा है ऐसी कोई बात नहीं है प्रयागराज में भीड़ संतुलित है और 30 जनवरी के तक स्थिति समान है। भीड़ धीरे धीरे समान हो गई है और प्रयागराज कमिश्नरेट में किसी तरह का वाहन प्रवेश को लेकर कोई रोक नहीं है । मेला क्षेत्र में वाहन प्रवेश को लेकर एक अलग प्रक्रिया है उसको लेकर मेला अधिकारी और डीआईजी के द्वारा जानकारी दी जाएगी।