देवघर : विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में वसंत पंचमी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा पर जलाभिषेक के लिए पहुंचे हैं। आपको बता दे कि वसंत पंचमी में बाबा भोलेनाथ के भक्त बाबा को तिलक लगाने के लिए पहुंचते हैं जिसे तिलकहरु के नाम से जाना जाता है।

शिव विवाह से पहले बिहार के मिथिला के तिलकहरू बाबा बैद्यनाथ धाम पहुंचते हैं और बाबा को तिलक लगाते हैं उसके बाद महाशिवरात्रि में बाबा का विवाह होता है।
स्कूल कॉलेज और स्टेडियम में तिलकहरू का जत्था
देवघर शहर के तमाम स्कूल कॉलेज और स्टेडियम में तिलकहरू का जत्था देखने को मिल रहा है। तिलकहरू की सुविधा को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली है। देवघर उपायुक्त विशाल सागर ने मंदिर परिसर और रूट लाईन का निरीक्षण कर व्यवस्था को दुरूस्त करने का आदेश दिया। आपातकालीन निकास द्वारा को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश मानसिंघी मानसरोवर से बीआईपी गेट से लेकर बाबा मंदिर तक बने लाइन में आपातकालीन निकास के लिए लगे सीढ़ी पूरी तरह से अतिक्रमण कर बंद कर दिया था जिसके बाद खबर लगी और उपायुक्त ने अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया और आपातकालीन निकास सीढ़ी को सुदृढ़ करने का आदेश दिया।
वसंत पंचमी में पूजा को लेकर व्यवस्था
देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम मंदिर में दो तरह की व्यवस्था है एक समान लाइन जिसके माध्यम से श्रद्धालु अपना जल फूल माला लेकर लाइन में लग जाते हैं और बाबा पर जलाभिषेक करते हैं इसमें जैसी भीड़ रहती है उस हिसाब से पूजा में समय लगता है। शीघ्र दर्शनम: शीघ्र दर्शनम कूपन के माध्यम से दर्शन करने की सुविधा उपलब्ध है। जिसके लिए श्रद्धालु को शुल्क चुकाना पड़ता है। शीघ्र दर्शनम कूपन की कीमत आम दिनों में 300 रुपया हैं वही खास दिनों में 600 रुपया निर्धारित किया गया है। शीघ्र दर्शनम कूपन के लिए मंदिर के समीप काउंटर खोले गए हैं जहां से श्रद्धालु अपना कूपन खरीदते हैं।
शीघ्र दर्शनम कूपन का दाम कब कितना
नया साल (एक जनवरी) , वसंत पंचमी और महाशिवरात्रि में कूपन की कीमत 600 रुपया होता है। वही सावन और भादौ दो माह कूपन की कीमत 600 रहता है बाकी के दिनों में 300 रुपया रहता है। सावन माह के सोमवारी के दिन शीघ्र दर्शनम की सुविधा बंद रहती है।