प्रयागराज: महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर होने वाले तीसरे अमृत स्नान के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है। विजय किरन आनंद महाकुंभ नगर मेलाधिकारी ने महाकुंभ के 3 फरवरी को बसन्त पंचमी स्नान दिन होने वाले अमृत स्नान को लेकर के लिए समय सारणी जारी की गई है।

संन्यासी अखाड़ा के लिए समय सारणी
श्री तपोनिधि पंचायती श्री निरंजनी अखाड़ा एवं श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 4ः50 बजे, 5ः50 बजे घाट पर आगमन होगा , घाट से प्रस्थान का समय 6ः30 बजे और शिविर में आगमन का समय 7ः30 बजे निर्धारित है। साथ ही श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, श्री पंच दशनाम आवाहन अखाड़ा और श्री पंचाग्नि अखाड़ा का शिविर से प्रस्थान का समय 05ः45 बजे, घाट पर पहुचने का समय 6ः45 बजे, घाट से वापस प्रस्थान का समय 7ः25 बजे है और 8:30 बजे तक शिविर में वापस आ जाएंगे ।
सन्यासी अखाड़ों में श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी एंव श्री षम्भू पंचायती अटल अखाड़ा के लिए शिविर से प्रस्थान का समय सुबह 04ः00 बजे निर्धारित किया गया है। घाट पर इनका आगमन 05ः00 बजे होगा, और स्नान 40 मिनट तक चलेगा। इसके बाद घाट से प्रस्थान 05ः40 बजे होगा और 06ः40 बजे तक यह अखाड़े अपने शिविर में वापस पहुंचेंगे।
बैरागी अखाड़े का समय सारणी
बैरागी अखाड़ों के तहत अखिल भारतीय श्री पंच निर्वाणी अनी अखाड़ा शिविर से प्रस्थान करने का समय सुबह 08ः25 , घाट पर आगमन का समय 09ः25 बजे और 30 मिनट के स्नान के बाद घाट से वापसी का समय 09ः55 बजे । शिविर में वापस हो जाएंगे 10ः55 बजे तक । वही अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा सुबह 09ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेंगे और 10ः05 बजे घाट पर पहुंचेगें और स्नान के बाद 10ः55 बजे घाट से वापस हेतु प्रस्थान करेगें। शिविर वापसी 11ः55 बजे तक कर जाएंगे। अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा सुबह 10ः05 बजे शिविर से प्रस्थान करेगें और 11ः05 बजे घाट पर आगमन होगा। 11ः35 बजे घाट से शिविर हेतु वापसी करेगें। 12ः35 बजे शिविर में वापस आ जायेगें।
उदासीन अखाड़ा
उदासीन श्री पंचायती नया उदासीन अखाड़ा शिविर से प्रस्थान 11.00 घाट पर आगमन 12.00 स्नान का समय 00.55 घाट से प्रस्थान 12.55 शिविर में वापसी 13.55
श्री पंचायती अखाड़ा, बड़ा शिविर से प्रस्थान 12.05 घाट पर आगमन 13.05 स्नान का समय 01.00 घाट से शिविर के लिए प्रस्थान 14.05 शिविर में वापस 15.05
उदासीन, निर्वाणश्री पंचायती निर्मल अखाड़ा शिविर से प्रस्थान 13.25 घाट पर आगमन 14.25 स्नान का समय 00.40 शिविर के लिए प्रस्थान 15.05 शिविर में वापस 15.55