झारखंड की आवाज

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी एक गिरफ्तार -

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लाख की ठगी एक गिरफ्तार

धनबाद: सीधे-साधे लोगों को नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी कोयलांचल धनबाद के निरसा में एक मामला प्रकाश में है जहां देवनारायण सुपाकर जो कंचनपुर, मोहुलबनी हाउस नंबर 160 थाना सुदामडीह ,जिला धनबाद का रहने वाला है जो पिछले 4 वर्षों से रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों से ठगी करता था।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवनारायण सुपाकर अपने आप को रेलवे के बड़े अधिकारी से साठ गांठ की बात कह कर लोगों से नौकरी लगवा देने के नाम पर ठगी करता था। इनके गिरोह में 10 से 12 लोग शामिल हैं जो कि ग्रुप (सी) और ग्रुप (डी) रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी किया करता था। पिछले दिनों निरसा थाना क्षेत्र के श्यामलाल रविदास के लिखित आवेदन में कहा गया कि हमें नौकरी दिलाने के नाम पर 18 लख रुपए लिए परंतु अब तक नौकरी नहीं मिला है, जब भी कहते हैं तो टाल मटोल करता था मुझे शक हुआ कि मैं जालसाजी का शिकार हो गया।

जिसकी शिकायत निरसा थाने में की पुलिस ने आरोपी देवनारायण सुपाकर को टीम बनाकर धर दबोचा पुलिस के कड़ी पूछताछ में आरोपी ने इस कांड में अपना अपराध स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है उक्त जानकारी निरसा एसडीपीओ रजत मणिक बाखला ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी दिए। इस छापेमारी टीम में पु०अ०नि अविनाश कुमार एव निरसा थाना के दो शस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Comment