जमशेदपुर शिक्षा शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने 800 स्कूली बच्चों को टाटानगर रेलवे स्टेशन से टाटा पूरी स्पेशल ट्रेन से शैक्षणिक भ्रमण पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिले के उपयुक्त अनन्य मित्तल सहित तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे। राज्य के लगभग 800 बच्चों को पूरी भेजा गया है। जिसमें 100 बच्चे पूर्वी सिंहभूम जिले के शामिल है। प्रत्येक जिले के तीन-तीन शिक्षक भी शामिल है। शिक्षा मंत्री ने ट्रेन के बोगी में जाकर बच्चों से भी मिले तथा यात्रा की शुभकामनाएं दी।
वहीं शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री की पहल पर बच्चों को पूरी भेजा जा रहा है। जिसमें सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी इस यात्रा में शामिल है। बच्चों को काफी कुछ सीखने का मौका मिलेगा और यह अनुभव उनके जीवन में काम आएगा। इस शैक्षणिक भ्रमण में ट्रेन के बोगी में शिक्षक के अलावा गाइड भी भेजा जा रहा है। ताकि बच्चे जब पूरी घूमे तो उनको उनकी वास्तविक स्थिति की भी जानकारी मिले। बच्चों पुरी कोणार्क मंदिर के अलावा कई जगह का भ्रमण करेंगे। वही उपयुक्त अनन्य मित्तल ने कहा के डिपार्मेंट आफ एजुकेशन के द्वारा झारखंड सरकार इन बच्चों को बेहतर ज्ञान शिक्षा के लिए पूरी भेज रही है।

वही इस शैक्षणिक भ्रमण में जा रहे हैं बच्चों का कहना है। आज पूरी हम लोग रवाना हो रहे हैं स्कूल में शिक्षा के अलावा बाहर के ज्ञान की भी प्राप्ति होगी और हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि आज हम लोग पूरी शैक्षणिक भ्रमण पर जा रहे हैं। बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
रंजन कुमार( छात्र लोहरदगा)