रांची देवघर के विश्व प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग बाबा बैद्यनाथ धाम में महाशिवरात्रि में विशाल शिव बारात का आयोजन किया जाता है जिसमें देश विदेश के लोग भी शामिल होते हैं।

शिव बारात के आयोजन को लेकर लगातार सोशल मीडिया पर वार पलटवार हो रहा है। अलग अलग गुटों में बटे हुए हुए नजर आ रहे हैं वही इस सब के बीच मंगलवार को शिवरात्रि महोत्सव समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में शिवरात्रि महोत्सव समिति बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर के सदस्यों ने मुलाकात की है। उन्होंने मुख्यमंत्री को 26 फरवरी को बाबा बाबा मंदिर, देवघर में आयोजित होने वाले शिव बारात में शामिल होने के लिए आमंत्रण पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में शिवरात्रि महोत्सव समिति देवघर के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा, पंडा धर्म रक्षिणी सभा देवघर के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर, मंत्री अरुणानंद झा, चंद्रशेखर खवाड़े, अपूर्वानंद झा और धर्मेंद्र सिंह शामिल थे।