देवघर पुलिस ने देवघर जिला के मोहनपुर, सारठ , खागा सोनारायथाड़ी, पथरड़ा देवीपुर एवं पथरौल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 11 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार।

1 को किया निरुद्ध । साइबर आरोपी के पास से 12 मोबाइल और 22 सिम कार्ड 3 एटीएम 4 प्रतिबिम्बित सिम कार्ड को किया बरामद। देवघर पुलिस साइबर क्राइम के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चला रही है और साइबर आरोपी की गिरफ्तारी कर रही है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी नए नए हथकंडे अपना कर ठगी करने का काम करता था। कभी ऑनलाईन पैसा रिफंड के नाम पर तो कभी लॉटरी के नाम पर किसी से सरकारी योजना का लाभ दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने का काम करता है।
गिरफ्तार अभियुक्त/निरूद्ध किशोर का नाम व पता
मोईद अंसारी उम्र करीब 19 वर्ष पिता जफरन अंसारी सा० महापुर थाना सोनारायठाढ़ी
सफाकत अंसारी उम्र करीब 36 पिता मदरूद्दीन अंसारी सा० पिण्डारी थाना सारठ
पिन्टु कुमार मंडल उम्र करीब 19 वर्ष पिता धनंजय मंडल सा० बिराजपुर थाना खागा
सिद्दीक अंसारी उम्र करीब 28 वर्ष पिता नूर मोहम्मद सा० पहरूडीह थाना पालाजोरी
रंजीत दास उम्र करीब 28 वर्ष पिता लक्ष्मण दास सा० पिपरबदिया थाना देवीपुर
समसुल अंसारी उम्र करीब 36 वर्ष पिता मदरूद्दीन मियां स० पिण्डारी थाना सारठ
आकाश कुमार दास उम्र करीब 23 वर्ष पिता शिव दास
प्रकाश दास उम्र करीब 45 वर्ष पिता ललित दास
महेन्द्र कुमार दास उम्र करीब 30 वर्ष पिता निधन दास तीनों सा० सधवाडीह थाना देवीपुर
दीपक कुमार दास उम्र करीब 24 वर्ष पिता शशि महरा सा० बोचबांध थाना पथरड्डा ओ०पी०सत्येन्द्र दास उम्र करीब 24 वर्ष पिता अर्जून कुमार दास सा० बोचबांध थाना पथरड्डा ओ०पी० वही एक 16 वर्षीय युवक को रघुनाथपुर थाना खागा सभी जिला देवघर से किया गया निरुद्ध ।