
Hazaribag News// हज़ारीबाग़ और गिरिडीह के सीमावर्ती क्षेत्र स्थित बगोदर में हज़ारीबाग़ के महाराष्ट्रीयन कॉलोनी के रहने वाले लोग पिकअप में सवार होकर गिरिडीह जा रहे थे जिसमे सभी लोग दुर्घटना में घायल हो गए । पिकअप वाहन में कुल 12 लोग सवार थे। सभी घायल बताए जा रहे हैं । अति गंभीर रूप से घायल दो लोगों को हज़ारीबाग़ सदर अस्पताल से रिम्स रेफ़र किया गया है l बताया जाता है कि गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद यह दुर्घटना हुई है l हज़ारीबाग़ के स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप महाराष्ट्रीयन कॉलोनी में सभी लोग रहते थे। ये सभी लोग घूम घूमकर सामान बेचते हैं इसी क्रम में वे गिरिडीह सामान बेचने हेतु जा रहे थे तभी यह दुर्घटना हुई है l स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस एंबुलेंस बुलाकर हज़ारीबाग़ शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज घायलों को भेज दी है जिनका इलाज किया जा रहा है ।