Deoghar जिला के मोहनपुर प्रखंड क्षेत्र के बलथर पंचायत के सिकटिया गांव के तालाब में एक 12 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई ।

स्थानीय झामुमो पंचायत अध्यक्ष पिंकू तांती के द्वारा फोन कर इसकी सूचना जेएमएम नेता श्रीकांत यादव को दी गई जिसके बाद सूचना मिळते ही श्रीकांत यादव अपने टीम के साथ घटनास्थल पर पहुँच कर इसकी सूचना थाना प्रभारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया जिसके बाद तत्काल वो सभी मौके पर पहुँचे और NDRF को बुलाने की प्रक्रिया की और कुछ ग्रामीणों के द्वारा पानी में खोजबीन करने की कोशिश की लेकिन पानी अधिक होने के कारण शनिवार को शव को नहीं निकला जा सका।

रविवार सुबह 7 बजे से खोजबीन शुरू हुआ और स्थानीय लोगों ने पानी में ढूँढने लगा और पानी के नीचे से शव को बाहर निकाला और तत्काल शव का पंचनामा कर । पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा गया। 4 बजे शव का पोस्टमार्टम करके शव को परिजनों को सौंप दिया गया ।