झारखंड की आवाज

Deoghar Cyber News। ऐप इन्स्टॉल करते ही खाते से निकल गए 3.30 लाख - Bkd News Jharkhand -

Deoghar Cyber News। ऐप इन्स्टॉल करते ही खाते से निकल गए 3.30 लाख – Bkd News Jharkhand

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर जिला के एक दुकानदार के खाता से 3.30 लाख की अवैध निकासी कर ली गई है। पीड़ित रिंकु बरनवाल जिले के सारवां थाना क्षेत्र के मंझलाडीह गांव का रहने वाला है । उसे एक अज्ञात नंबर से कॉल आया । कॉल करने वाले ने उसे झांसा में ले लिया। उसके बाद उससे एपीके एप डाउनलोड कराया। एपीके ऐप के लिंक पर क्लिक करते ही उसका स्क्रीन उसने शेयर कर लिया। और पीड़ित दुकानदार का मोबाइल का एक्सेस साइबर अपराधी के पास चल गया और बाद में उससे बैंक आफ इंडिया का एप डाउनलोड कराया। उसके बाद उसे ओटीपी आता गया। स्क्रीन शेयर करा लेने के कारण उसे ओटीपी की जानकारी मिलती रही। उसके बाद छह बार में मिठाई दुकान के बैंक आफ इंडिया के खाता से 3.30 लाख की अवैध निकासी कर ली गई। बाद में उसे मोबाइल पर पैसा की निकासी किए जाने का मैसेज आया तो उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गया है।

Leave a Comment