झारखंड की आवाज

झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायीं, बीडीओ समेत 5 घायल -

झारखंड में मंत्री के काफिले की 3 गाड़ियां आपस में टकरायीं, बीडीओ समेत 5 घायल

Gumla Road Accident : झारखंड के गुमला में कृषि मंत्री के काफिले में शामिल 3 गाड़ियां आपस में टकरा गईं जिससे 5 लोग घायल हो गए।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

गुरुवार के दिन यह हादसा हुआ। झारखंड के कृषि मंत्री के काफिले में चल रही 3 गाड़ियां आपस में टकरा गई ।

दुर्घटना में बीडीओ समेत 5 लोग घायल हुए हैं।

यह घटना गुमला के बसिया प्रखंड में क्षेत्र में हुई है। जहां झारखंड सरकार की कृषि सहकारिता एवं पशुपालन मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बसिया पहुंची थी। घायलों में ये 5 लोग शामिल हैं इस दुर्घटना में बीडीओ सुप्रिया भगत, बीडीओ के वाहन चालक जगपाल कुमार, जेएसएलपीएस के बनमाली साहू, रामजड़ी निवासी जितेंद्र कुमार भगत और ज्योति लकड़ा को चोटें आई हैं। घटना के बाद काफिला को रोका गया और फिर सभी लोग गाड़ी में सवार लोगों का हाल-चाल लेने लगे।बसिया की बीडीओ की टाटा सुमो कार में चल रहीं थीं। उनकी कार के आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार चल रही थी। स्विफ्ट डिजायर कार क्षतिग्रस्त हो गयी है।

स्कूल के समीप गाड़ियां टकराई

जोलो गांव की ओर से जा रहा था काफिल, दुकई गांव में हुई दुर्घटनामंत्री का काफिला जोलो गांव की और जा रहा था तभी काफिले में बड़ी संख्या में गाड़ियां शामिल थी। तुकई गांव स्थित स्कूल के समीप आगे जा रही एक कार के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे उसके पीछे चल रहे स्विफ्ट डिजायर के चालक को भी अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। इसी दौरान तेज रफ्तार में चल रही बसिया बीडीओ की कार ने सामने वाली कार को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन क्षत्तिग्रस्त हो गए और पांच लोग घायल हो गए।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी कृषि मंत्री

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की बसिया के बागेसेरा के ब्राउवेल पैरेंट फार्म का अवलोकन के अलावे जिला मुख्यालय के संत इग्नासियुस हाई स्कूल गुमला के परिसर में स्थित एराउज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थी ।

Leave a Comment