झारखंड की आवाज

Sawan Mela Deoghar में 49 एम्बुलेंस की सेवा 24*7 बहाल रहे : राज्य नोडल पदाधिकारी -

Sawan Mela Deoghar में 49 एम्बुलेंस की सेवा 24*7 बहाल रहे : राज्य नोडल पदाधिकारी

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

देवघर जिला में 108 एम्बुलेंस सह idsp के राज्य नोडल पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने अपने दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन देवघर जिला के 108 एम्बुलेंस की सेवा से संबंधित समीक्षात्मक बैठक किया। सदर अस्पताल स्थित सभागार में आयोजित इस बैठक में डॉ प्रदीप कुमार सिंह ने वहां उपस्थित सम्मान कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक समीर कुमार सिंह देवघर जिला प्रबंधक विनीत कुमार एवं दुमका जिला प्रबंधक अंशुमन कुमार से कहा कि श्रावणी मेला के दौरान एम्बुलेंस की 24*7 सेवा निश्चित रूप से बहाल रहे और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए।

एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी उपकरण मौजूद रहना चाहिए

उन्होंने जोर देकर कहा कि यह भी सुनिश्चित हो कि सभी एम्बुलेंस में ऑक्सीजन सिलेंडर सहित सभी उपकरण मौजूद रहना चाहिए ।उनके द्वारा निर्देशित किया गया कि एम्बुलेंस के रख रखाव पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है। श्रावणी मेला को देखते हुए 26 अतिरिक्त एम्बुलेंस अन्य जिलों से मंगाया गया है जबकि पहले से इस जिले में कुल 23 एम्बुलेंस का परिचालन किया जा रहा था। इस बैठक में 108 एम्बुलेंस के चालक भी मौजूद थे उन्होंने भी अपनी समस्याओं को रखा ,डॉ प्रदीप कुमार सिंह द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि आप अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते रहे आपकी जो समस्याएं है वह विभाग और सम्मान कंपनी के समक्ष रख उन सभी का निराकरण किया जाएगा। इस बैठक में सदर अस्पताल के प्रशासनिक प्रभारी डॉ शरद कुमार के अलावा जिला कार्यक्रम प्रबंधक समरेश सिंह भी मौजूद थे।

Leave a Comment