झारखंड की आवाज

अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 5 बच्चों की मौत -

अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 5 बच्चों की मौत

साहिबगंज जिले के मंडरो प्रखंड के बसाहा पंचायत के नगर भिटा गांव में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से 5 आदिम जनजाति पहाड़िया बच्चों की मौत हो गई ।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

एवं उस गांव में अब भी दर्जनों लोग बीमारी से ग्रसित है।मामले की सुचना मिलने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम नगर भीठा गांव पहुंच कर सभी बिमारी से ग्रसित लोगों का उपचार सुरू किया गया है।जानकारी देते हुए नगर भीठा के ग्राम प्रधान मैसा पहाड़िया ने बताया कि पिछले एक सप्ताह के अन्दर अज्ञात बिमारी के चपेट में आकर पांच मासुम बच्चे की मौत हो गई है जबकि एक दर्जन से अधिक लोग बिमार है। इधर स्वास्थ्य बिभाग की टीम गांव पहुंचकर बिमारी से ग्रसित दर्जनों लोगों का खुन का नमुना लिया और जांच के लिए धनवाद भेज दिया है और आवश्यक दवा का भी वितरण किया। इधर ग्रामिणो ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को बिमारी के लक्षण के बारे में बताया कि अचानक से सर दर्द,उल्टी,तेज बुखार,एवं शरीर पीला होने के साथ-साथ पेट फुल जाता है और एक दो दिनों में रोगी की मौत हो जाती है। अचानक गांव में बिमारी से वहां के ग्रामीण काफी भयवित है।इधर ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणो ने स्वास्थ्य विभाग से गांव में ही कुछ दिन चिकित्सको को केंप कर इलाज करने की मांग किया है।

Leave a Comment