देवघर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा द्वारा जानकारी दी गयी कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईंयां सम्मान योजना के तहत माह अप्रैल 2025 को लाभुकों के बीच 2500 रूपये किस्त की राशी भेजी जा चुकी है।
WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group
Join Now
Telegram Group
Join Now
Instagram Group
Join Now

जिसमें से देवघर प्रखण्ड अन्तर्गत 18970, देवीपुर 15907, करौं 13601, मारगोमुण्डा 11456, मधुपुर 20447, मोहनपुर 27843, पालोजोरी 22352, सारठ 23595, सारवां 14267 एवं सोनारायठाड़ी प्रखण्ड में 10985 के अलावा देवघर 13528, मधुपुर 6471 एवं मोहनपुर अंचल अन्तर्गत 1197 कुल 200619 लाभुकों के बीच कुल 50,15,47,500 रूपये की राशि भेजी जा चुकी है।