जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता। जंहा पुलिस ने पवन यादव हत्या कांड के मुख्य आरोपी निशार हसन को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि विगत 27 अगस्त 2023 को स्वर्णरेखा नदी किनारे खटाल के पास पवन यादव की गोली मार कर हत्या कर दी गईं थी, मामले संलिप्त 9 अपराध कर्मियों को घटना मे प्रयुक्त हथियार के साथ पूर्व मे ही जेल भेज जा चूका हैँ, इस हत्या कांड का मुख्य आरोपी निशार हसन फरार चल रहा था, पुलिस को गुप्त सूचना मिली की निशार गिरफ़्तारी कर डर से देश से बाहर चल गया है। पुलिस ने निशार के गिरफ़्तारी हेतु केंद्रीय गृह मंत्रालय से लुक आउट सरकूलर जारी किया गया था, जिस कारण अपराधी को विदेश से देश लौटने के समय इंद्रा गाँधी इंटर नेशनल एयर पोर्ट नई दिल्ली मे एयर पोर्ट पर ही गिरफ्तार कर लिए गया, इस पर झारखण्ड सरकार ने 50 हजार का इनाम भी घोषित किया था, अपराध कर्मी के ऊपर सात विभिन्न थानो मे मामला दर्ज है। फिलहाल अपराधी निशार को पुलिस जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी जिला के एसएसपी पीयूष पाण्डेय ने जानकारी दी।