देहव्यापार का बड़े रैकेट का पर्दाफाश करने में हजारीबाग पुलिस को मिली बड़ी कामयाब

हजारीबाग पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने सोमवार को संध्या पांच पैंतालीस बजे प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग पुलिस ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शहर के एनएच-33 स्थित होटलों और रेस्टोरेंट्स में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। गुप्त सूचना पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर कुल 6 होटलों को सील कर दिया और लगभग 40 जोड़ों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा। जांच में खुलासा हुआ कि ये होटल 2-2 घंटे के लिए कमरे किराए पर देकर देह व्यापार को बढ़ावा दे रहे थे। होटल संचालक और मैनेजर हर ग्राहक से अलग-अलग रेट वसूल कर अवैध कमाई कर रहे थे।…
पुलिस ने मौके से 16 रजिस्टर, 1 लैपटॉप, 19 मोबाइल, 5 सीसीटीवी डीवीआर, 43 कंडोम, 2 डायरी, 41050 रुपये नगद, 2 रसीद बुक, 1 स्वीट डिजायर कार सहित कई अन्य आपत्तिजनक सामान जब्त किया है। होटल मालिकों द्वारा ऑनलाइन भुगतान का भी रिकॉर्ड पुलिस के हाथ लगा है। छापेमारी में शामिल 12 अधिकारियों और दर्जनों पुलिस बल ने पूरे इलाके को घेराबंदी कर कार्रवाई को अंजाम दिया।…
इस कार्रवाई में कुल 17 होटल संचालक, मैनेजर और स्टाफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनमें होटल संचालक अजय कुमार, विशाल कुमार, रंजित कुमार मेहता समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि इन सभी पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।…