देवघर पुलिस ने 8 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार 8 मोबाइल 12 सिम कार्ड किया बरामद ।

देवघर पुलिस ने देवघर जिला के मधुपुर रिखिया खागा पथरडा और पथरौल थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 8 साइबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार । पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर व्हाटप्स पर लिंक भेजकर ठगी करने का काम करता था। फोन पे गूगल पे पर कैश बैक के नाम पर भोलेभाले लोगों से ठगी करने का काम करता है। पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
रवि कुमार दास, उम्र – करीब 25 वर्ष, पे0 – शंकर दास, सा० – आमगाछी, थाना-रिखिया,
फरीद अंसारी, उम्र करीब 24 वर्ष, पे0 – मोबिन अंसारी, सा० – कांकी, थाना- खागा
मुकेश दास, उम्र – करीब 33वर्ष, पिता – प्रहलाद दास, सा० – गोबरशाला, थाना-पथरड्डा ओ०पी०,
विक्रम दास, उम्र- करीब 21वर्ष, पे0 – स्व० वासुदेव दास, सा० – लखीबाजार, थाना- पथरौल,
रमेश कुमार दास, उम्र करीब 26वर्ष, पे० – अशोक दास, सा० – पसिया, थाना- मधुपुर
आदेश कुमार दास, उम्र करीब 23वर्ष, पे० – भूदेव दास, सा० – पसिया, थाना- मधुपुर
बबलू दास, उम्र-करीब 31वर्ष, पे० – प्रकाश दास, सा० – बड़ा राजाबांध, थाना- मधुपुर
विकास चंद्र दास, उम्र करीब 21 वर्ष, पे0 – विजय दास, सा० – पसिया, थाना- मधुपुर, सभी जिला-देवघर के है । गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के पास से बरामद मोबाइल नंबरों के विरूद्ध ऑनलाईन शिकायत दर्ज है जो प्रतिबिंब पोर्टल पर दर्ज हैं।