
जमशेदपुर 9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस पर बिस्टुपुर के गोपाल मैदान मे सादगी से कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन आदिवासी छात्र मंच की ओर से आयोजित किया जाएगा। जिसमे आदिवासी समाज के कई वक्ताओ द्वारा उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों को सम्बोधित करेंगे। जिसको लेकर बिस्टुपुर के निर्मल गेस्ट हॉउस मे एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। वही आदिवासी छात्र मंच के अध्यक्ष इन्दर हेमब्रम ने जानकारी देते हुए कहा कार्यक्रम की शुरुआत होने से पूर्व झारखण्ड के दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी जाएगी। जिसके बाद कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। इसके अलावा सरना धर्म कोड लागु करने के साथ साथ आदिवासियों की कई मांग है, उस पर भी चर्चा की जाएगी। जिसके बाद मुख्य वक्ताओ द्वारा उपस्थित आदिवासी समाज के लोगों को सम्बोधित किया जाएगा। भारी संख्या मे आदिवासी समाज के लोग बिस्टुपुर के गोपाल मैदान मे उपस्थित रहेंगे।