देवघर उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में कृषि, पशुपालन, गव्य, मत्स्य, भूमि संरक्षण, उद्यान एवं सहकारिता विभाग से जुड़े विभिन्न योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया ।

इस दौरान उपायुक्त ने रबि वर्ष 2024-25 हेतु प्रखण्डवार खाद्यान्न, दलहन एवं तेलहन फसलों के अच्छादन की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि प्रखण्ड व पंचायत स्तर पर जमीनी स्तर पर कार्य करें। साथ ही उपायुक्त जिले में रबि फसल से जुड़े अनाजों के उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में कार्य करने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया।
कृषकों को सुविधा को देखते हुए पटवन हेतु करे मैपिंग
जिले में कृषकों की सुविधा और पटवन की आवश्यकता को पूर्ण करने के उद्देश्य से मैपिंग करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया, ताकि पटवन के अभाव में फसल बर्बाद न हो। साथ ही उपायुक्त ने मनरेगा एवं 15 फाइनेंस के तहत सिचाई हेतु किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए इस दिशा में बेहतर तरिके से कार्य करने का निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने बिरसा फसल विस्तार योजना, किसानों को प्रशिक्षण, किसान समृद्धि योजना, जेकेआरएमवाई एवं अनुदान पर बीज का लक्ष्य प्राप्ति एवं वितरण से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया।

मत्स्य पालन से एफपीओ और एसजीएच के समूहों को जोड़े मत्स्य विभाग द्वारा वेद व्यास योजना के अलावा मत्स्य पालन की दिशा में बेहतर कार्य करने के अलावा कैज फिसिंग, मछली जीरा वितरण के अलावा मत्स्य प्रसार-प्रशिक्षण एवं अनुसंधान, तालाबों में मिश्रित मत्स्य पालन आदि से जुड़े की कार्यों की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योजनाओं को ससमय पूर्ण करते हुए सुयोग्य लाभुकों को योजनाओं के लाभ से लाभान्वित करने का निदेश दिया। साथ ही उपायुक्त ने मत्स्य उत्पादन को बढ़ावा देने के साथ ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एफपीओ और एसजीएच समूहों को जोड़ने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया।
पैक्स को मजबूत बनाने की दिशा में करे कार्य
सहकारिता विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों के साथ झारखण्ड राज्य फसल बीमा राहत योजना एवं पैक्सों की स्थिति के अलावा जिले के सभी पैक्सों में इंटरनेट, कोल्डस्टोरेज लिंकेज, सीएसपी लिंकेज, बैंकिंग कॉरेस्पोंडेंस व्यवस्था सुनिश्चित करने का निदेश संबंधित विभाग के अधिकारी को दिया। आगे उपायुक्त ने जिले में कृषकों की सुविधा हेतु वेयरहाउस एवं कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था को बेहतर बनाने के अलावा प्रखंडो से लिंकेज करने का निर्देश दिया। इसके अलावा गव्य विकास व पशुपालन विभाग से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, जोड़ा बैल वितरण, बकरा वितरण, सुकर विकास, चूजा वितरण, बतख पालन आदि से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए शत प्रतिशत योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निदेश दिया।
तालाबों के जिर्णाेद्धार के कार्यों को ससमय पूर्ण करें
साथ ही वित्तीय वर्ष- 2024-25 के अलावा भूमि संरक्षण विभाग द्वारा इस वित्तीय वर्ष में जिला अन्तर्गत सरकारी व निजी तालाबों को जिर्णाेद्धार को लेकर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए शेष बचे तालाबों के जिर्णाेद्धार के कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निदेश दिया। आगे गोधन न्याय योजना, बिरसा ग्राम विकास योजना, उद्यान विकास से जुड़े विभिन्न कार्यों के अलावा एग्री स्मार्ट विलेज योजना की दिशा में जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए उपायुक्त कार्यालय को अवगत कराने का निदेश अधिकारियों को दिया। इसके अलावा उपायुक्त ने मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चयनित लाभुकों को सेड योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया।