मणिपुर एन बिरेन सिंह ने अपने इस्तीफा में लिखा मैं, नोंगथोम्बम बीरेन सिंह, मणिपुर का मुख्यमंत्री, अपना त्यागपत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ।

अब तक मणिपुर के लोगों की सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात रही है। मैं हर मणिपुरी के हितों की रक्षा के लिए समय पर की गई कार्रवाई, हस्तक्षेप, विकासात्मक कार्य और विभिन्न परियोजनाओं के कार्यान्वयन के लिए केंद्र सरकार का अत्यंत आभारी हूँ। आपके कार्यालय के माध्यम से केंद्र सरकार से मेरा विनम्र अनुरोध है कि इसे जारी रखा जाए।
महिलाओं को नग्न करके घुमाया गया था वीडियो भी वायरल किया गया था
मणिपुर की घटना से पूरे देश दुनिया में हड़कंप मच गया था। महिलाओं को नग्न करके प्राइवेट पार्ट में हाथ डालकर महिला को घुमाया गया उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसके बाद लगातार एन वीरेन सिंह को स्टीफा देने की मांग विपक्षी दल के रहे थे। मई 2023 से जारी जातीय हिंसा में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे गए हैं और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में मणिपुर के जिरीबाम में तीन महिलाओं और उनके तीन बच्चों की हत्या के बाद भी खूब बवाल हुआ।
हिंसा रोकने में नाकाम दिखे वीरेन सिंह एनडीए के सहयोगी दलों ने समर्थन लिया वापस
मणिपुर में लगातार हो रही हिंसा के चलते एन बीरेन सिंह भारी दबाव में थे और हिंसा पर कंट्रोल नहीं कर पाने के कारण उनको पद से हटाने की मांग जोर पकड़ रही थी। एनडीए की सहयोगी दल जेडीयू और एनपीपी ने भी मणिपुर सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया था और नेतृत्व परिवर्तन करने की मांग की थी। जिसके बाद रविवार देर शाम बिरेन सिंह ने राजयपाल से मिलकर अपना इस्तीफा सौंप दिया । मुख्यमंत्री के इस्तीफा सौंप जाने के समय बीजेपी के कई नेता मौजूद रहे।
इस्तीफा में मुख्यमंत्री ने क्या लिखा …..
1.मैं उनमें से सबसे महत्वपूर्ण को गिनाने का अवसर लेता हूँ:मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखा जाना चाहिए, जिसका हजारों वर्षों का समृद्ध और सभ्य इतिहास है। 2. सीमा पर घुसपैठ रोकी जानी चाहिए और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर करने की नीति बनाई जाए। 3. नशे और नशे के आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई जारी रखी जाना चाहिए। 4. एमएफआर की कड़ी और पूरी तरह से सुरक्षित नई व्यवस्था लागू की जानी चाहिए, जिसमें बायोमेट्रिक जांच सख्ती से की जाए। 5.सीमा पर समयबद्ध और तेजी से काम जारी रहना चाहिए।