तीन की मौत पांच लोग गंभीर रूप से घायल
हजारीबाग के चरही थाना अंतर्गत भीषण सड़क दुर्घटना हुई है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। जिसमें अंस देवी, संजू देवी सोनी देवी शामिल है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

घायलों में रंजू देवी, पुनीता देवी, असिता देवी, उमा देवी और ज्योति देवी हैं। बताया जाता है कि रांची का रहने वाला पूरा परिवार है जो आपस में तय करके महाकुंभ स्नान करने के लिए प्रयागराज निकला था । स्नान कर वापस लौट के दौरान चरही घाटी के समीप गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. घायल रंजू देवी ने बताया कि सभी लोग आपस में मिलकर प्रयागराज कुंभ जाने के लिए तैयारी की. सभी एक ही परिवार के लोग हैं. गाड़ी भाड़ा में लेकर प्रयागराज के लिए 8 फरवरी को सुबह निकले थे. 9 फरवरी को सभी ने महाकुंभ में स्नान किया. रात में ही वापस रांची जाने के लिए निकले. इसी दौरान चरही घाटी के निकट कोयला ढोने वाले मोटरसाइकिल से गाड़ी अनियंत्रित हो गया और खड़े ट्रक को जा मारा इसे यह घटना घटी है.घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया है. कुछ मरीजों को रेफर करने की भी तैयारी चल रही है. तीनों मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है और परिवार वालों को इसकी सूचना दी गई है.