साहेबगंज । झारखंड का पहला रिवर थाना का शुभारंभ साहिबगंज में हुआ। इसका उद्घाटन झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा, विधायक एमटी राजा, उपायुक्त हेमंत सती एवं एसपी अमित कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।

इस मौके पर झामुमो के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा ने कहा कि साहिबगंज में रीवर थाना वर्षों से उसका सपना रहा है। वर्ष 2021 में उसने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस संदर्भ में बातचीत की थी। अब जाकर यह सपना पूरा हुआ है। रिवर थाना के खुलने से अब दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर लगाम लगाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि अब झारखंड के किसान भय मुक्त वातावरण में दियारा क्षेत्र में खेती कर सकेंगे। कोई भी अपराधी अब उन किसानों की फसल लूटने की कोशिश करते हैं तो झारखंड पुलिस सीधे उसको गोली मारने का काम करेगी। अब अपराधियों का साहिबगंज जिला में कोई स्थान नहीं है।
साहिबगंज जिला अपराध मुक्त होगा : एम टी राजा
राजमहल विधायक ने एमटी राजा ने कहा कि अब समय आ गया है कि अपराधियों को अपराध छोड़कर मुख्य धारा से जुड़ जाना चाहिए क्योंकि रिवर थाना बनने के साथ ही उसकी अब खैर नहीं होगी। वही उपायुक्त हेमंत सती ने कहा कि साहिबगंज में रिवर थाना का शुभारंभ होने के साथ ही अब दियारा क्षेत्र के सक्रिय अपराधियों पर भी लगाम कसा जा सकेगा। फिलहाल थाना को अस्थाई जगह पर शुरू किया गया है जल्द ही जगह देखकर थाना के लिए स्थाई बिल्डिंग बनवा दी जाएगी। थाना को संसाधन युक्त बनाने के लिए दो मोटर वोट के लिए टेंडर किया गया है।वहीं एसपी अमित कुमार सिंह ने बताया कि रिवर थाना से नदी और दियारा क्षेत्र में पुलिस और अपनी नजर रख सकेगी। अपराधियों खासकर नदी और दियारा क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों पर लगाम कसने के लिए यह थाना काफी उपयोगी होगा। फिलहाल इस थाना की मॉनिटरिंग राजमहल एसडीपीओ के जिम्मे होगा।
83 किलोमीटर तक आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए बना रिवर थाना
दरअसल झारखंड राज्य का एकमात्र साहिबगंज जिला में 83 किलोमीटर तक फैली गंगा नदी और इसके दियारा क्षेत्र में होने वाली आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखने के लिए रिवर थाना खोले जाने के लिए वर्ष 2018 में ही जिले के तत्कालीन एसपी धनंजय सिंह ने राज्य सरकार को रिवर थाना खोलने का प्रस्ताव भेजा था। लेकिन उस समय प्रस्ताव स्वीकृत नहीं हो सका था। बाद में समय-समय पर जिले में पदस्थापित होने वाले एसपी एम मुरूगन, हरदीप पी जनार्दन,अनुरंजन किस्पोट्टा, नौशाद आलम के द्वारा रिवर थाना खोले जाने की बात सरकार के समक्ष रखी जाती रही थी। इसी क्रम में लगभग डेढ़ साल पहले साहिबगंज में रिवर थाना की मंजूरी मिली थी। गृह कार्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग, झारखंड सरकार द्वारा 19 अक्टूबर 2023 को अधिसूचना जारी कर साहिबगंज जिले में गंगा नदी थाना के सृजन की घोषणा की थी। बता दें कि झारखंड का एक मात्र साहिबगंज जिला है, जहां गंगा नदी गुजरती है। नदी के उस पार दियारा क्षेत्र में अंतरराज्यीय सीमा की वजह से अपराधी व पशु तस्करों की सक्रियता आम लोगों खासकर किसानों के लिए हमेशा से परेशानी का सबब बना हुआ था है। अब रिवर थाना के शुभारंभ दियारा क्षेत्र के किसानों के लिए राहत की बात होगी।