रांची झारखंड एडवोकेट क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-3 का आगाज शुक्रवार को हुआ। झारखंड अधिवक्ता मंच के अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार ने मैच का उद्घाटन किया।

मोरहाबादी स्थित फूटबॉल ग्राउंड में 16 फरवरी तक चलनेवाले मैच के पहले दिन झारखंड हाईकोर्ट ग्रीन पैंथर बनाम काला कोर्ट के बीच हुआ। प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का खेला जा रहा है। जिसमें काला कोर्ट 9 विकेट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा मैच बार ब्रदर्स बनाम आरडीबीए एलेवन के बीच हुआ।

जिसमें आरडीबीए एलेवन ने 11 रनों से मैच जीत लिया। जबकि तीसरा मैच एवेंजर क्रिकेट क्लब बनाम इंडियन एसोसिएशन लॉयर्स के बीच हुआ। चौथा मैच में झारखंड हाईकोर्ट ग्रीन बनाम गर्ग XX के हुआ। झारखंड हाईकोर्ट ग्रीन पैंथर की टीम 13 रनों से मैच जीत लिया। झारखंड अधिवक्ता मंच के बैनर तले लगातार तीसरे वर्ष टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसको लेकर अधिवक्ताओं में उत्साह है ।