रामगढ़ के सीएसपी संचालक से बीते गुरुवार को लूटे थे पचास हजार रुपए से भरा बैग व मोबाइल
दुमका देवघर सहित बिहार के कई थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का दुमका पुलिस ने पर्दाफाश किया है| यह गिरोह लगातार विभिन्न थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे रहा था।

गुरुवार को रामगढ़ थाना क्षेत्र के मयूर नाथ- डांडो मार्ग में लावर्ती के पास सीएसपी संचालक लखी से लूट की घटना को अंजाम देकर इस गिरोह ने जरमुंडी में भी गुरुवार को ही लूट की घटना को अंजाम दिया था । रामगढ़ में लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद इसी गिरोह के द्वारा जरमुंडी थाना क्षेत्र में भी लूट की घटना को अंजाम देकर भागने के दौरान ग्रामीणों द्वारा शोर मचाने तथा पीछा करने के क्रम में जरमुंडी के बीआरसी मोड़ के पास अपराधियों की बाईक दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो अपराधी को जरमुंडी थाना पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से गुरुवार को ही गिरफ्तार कर लिया।

जबकि इसी ग्रुप के दो अन्य अपराधी भागने में सफ़ल हो गए थे पुछताछ के क्रम में पकड़े गए दोनों अपराधियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है। पकड़े गए अपराधियों की पहचान कटिहार जिले के सिन्टू यादव एवं रोहण यादव के रुप में हुई है। शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर दुमका के पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि दोनों अपराधियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है। उक्त अपराधियों के द्वारा दुमका,देवघर सहित बिहार के कई थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। पकड़े गए अपराधियों के पास से 50 हजार रुपए नगद दो सोने जैसी चेन एक लाकेट एक लावा कंपनी का मोबाईल तथा सादे रंग की अपाची बाइक बरामद किया गया है। पकड़े गए दोनों अपराधियों को जरमुंडी थाना कांड संख्या 25/25 दिनांक 13.02.2025 धारा 309 (6)317( 2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।