देवघर पुलिस ने देवघर जिला के जसीडीह कुंडा मोहनपुर एवं खागा थाना थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल 7 साइबर अभियुक्त को किया गिरफ्तार। वही एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया।

पुलिस ने बताया कि ये सभी साइबर आरोपी फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर फोन पे गूगल पे पर कैश बैक के नाम पर भोलेभाले लोगों से ठगी करने का काम करता है। पुलिस को गुप्ता सूचना मिली थी जिसके बाद छापेमारी अभियान चलाया और सभी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता
नूर आलम, उम्र – करीब 39 वर्ष, सा० – उधोडीह, थाना-मारगोमुंडा। विष्णु कुमार दास, उम्र करीब 18 वर्ष, सा० – बहराडीह, थाना-कुंडा। योगेन्द्र यादव, उम्र–करीब 25 वर्ष, सा० – चितरपोका, थाना- मोहनपुर। नुनदेव यादव, उम्र – करीब 29वर्ष सा० – चितरपोका, थाना – मोहनपुर। अजय दास, उम्र करीब 25वर्ष, विजय कुमार दास, उम्र करीब 27वर्ष , सा० – मसनजोरा, थाना-जसीडीह । तोहिद अंसारी, उम्र-करीब 19वर्ष, सा० – महापुर, थाना- सोनारायठाडी, सभी जिला – देवघर सभी आठ आरोपी के पास से 14 मोबाइल और 18 सिम कार्ड को किया बरामद।