रेलवे ने परिचालन कारणों से निम्नलिखित ट्रेनों को और अधिक विनियमित करने का निर्णय लिया है।
ट्रेनों का रद्दकरण
:· 12311 हावड़ा – कालका नेताजी एक्सप्रेस (20.02.2025 और 21.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
12312 कालका – हावड़ा नेताजी एक्सप्रेस (20.02.2025 और 21.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
22308 बीकानेर – हावड़ा सुपर-फास्ट एक्सप्रेस (19.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
22307 हावड़ा – बीकानेर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस ( 21.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
2308 जोधपुर – हावड़ा सुपर-फास्ट एक्सप्रेस ( 20.02.2025 और 21.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
2307 हावड़ा – जोधपुर सुपर-फास्ट एक्सप्रेस (22.02.2025 और 23.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
20976 आगरा छावनी – हावड़ा चंबल एक्सप्रेस (20.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
12177 हावड़ा – मथुरा जंक्शन चंबल एक्सप्रेस (21.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
22911 इंदौर – हावड़ा शिप्रा एक्सप्रेस (20.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
22912 हावड़ा – इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस (20.02.2025 और 22.02.2025 को होने वाली यात्रा) ·
22466 आनंद विहार टर्मिनल – मधुपुर बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (19.02.2025 को होने वाली यात्रा))·
22465 मधुपुर – आनंद विहार टर्मिनल बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
19435 अहमदाबाद जंक्शन – आसनसोल साप्ताहिक एक्सप्रेस (20.02.2025 को होने वाली यात्रा)·
19436 आसनसोल जंक्शन – अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस (22.02.2025 को होने वाली यात्रा)