झारखंड की आवाज

अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन धंधेबाज गिरफ्तार -

अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन धंधेबाज गिरफ्तार

धनबाद जिला के निरसा स्थित गल्फरबाड़ी ओपी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 19 के समीप शुक्रवार को उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध शराब के मिनी फैक्ट्री का उद्भेदन किया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

जिसकी अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक की बताई जाती है। मौके से करीब 2000 पेटी अवैध शराब जब्त किया गया है । जिसमें विभिन्न ब्रांड के शराब और खाली बोतल , रैपर और कैप ,ड्राम और उपकरण बरामद की गई है। बताया जाता है कि एक घर की चारदीवारी के अंदर पूरे सुनियोजित तरीके से अवैध शराब की रिफिलिंग और लेबलिंग के साथ इसे होटलों ढाबों और राष्ट्रीय राजमार्गो में खपाने के साथ दूसरे जिलों में भी भेजा जाता है।छापेमारी के दौरान तीन धंधेबाज को उत्पाद विभाग की टीम ने मौके से गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि सहायक उत्पात आयुक्त रामलीला रवानी को गुप्त सूचना मिली थी और उनके नेतृत्व में टीम ने छापेमारी कर बड़ी सफलता हासिल की है। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के कुमार सतेंद्र ,धमन कुजूर, गौतम कुमार महतो,जितेंद्र कुमार सिंह,अमित कुमार शामिल थे।

Leave a Comment