जामताड़ा जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब को गुप्त सूचना मिली कि कुछ साइबर अपराधी करमाटॉड थाना क्षेत्र के कजरा जंगल में सक्रिय हैं।

सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी मनोज कुमार महतो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गई, जिसमें आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधियों में विवेक दास, हेमंत दास, समर दास, अमित दास, श्रीनाथ दास, सचिन कुमार मंडल, सुमन कुमार मंडल और विकास कुमार पासी शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 18 मोबाइल फोन, 28 सिम कार्ड, एक लैपटॉप, एक मोटरसाइकिल, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, एक वोटर कार्ड और नगद ₹27,200 बरामद किए हैं। पुलिस अधीक्षक ने जामताड़ा साइबर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि ये सभी अपराधी फोन कॉल के माध्यम से कैशबैक का लालच देकर ठगी करते थे। उन्होंने कहा कि जिले में साइबर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है बाईट- डॉ.एहतेशाम वकारीब, एस पी जामताड़ा