झारखंड की आवाज

Deoghar Cyber Crime। देवघर पुलिस ने 9 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार -

Deoghar Cyber Crime। देवघर पुलिस ने 9 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार

देवघर पुलिस ने जिला के अलग अलग थाना क्षेत्र से कुल 9 साइबर आरोपी को किया गिरफ्तार पुलिस ने बताया कि सभी पकड़े गए अभियुक्त ऑनलाइन के माध्यम से अलग अलग तरीके से लोगो से पैसे ठगी करने का काम किया करता था।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

फर्जी बैंक पदाधिकारी बनकर फोन पे गूगल पे का कस्टमर केयर बनकर केश बैक के नाम पर, फर्जी विज्ञापन के माध्यम से भोले भाले लोगों से ठगी किया करता था। सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 11 मोबाइल 20 सिम और 4 प्रतिबिंबित सिम को बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्त सारठ पथरौल पथरड़ा सोनारायठाडी और मोहनपुर थाना क्षेत्र के है। शिव कुमार दास कुंडारो , विजय कुमार दास बरदेही और शैलेश कुमार दास रंगमटिया तीनों थाना पथरड़ा के वही अनुरंजन कुमार दास क्लहोड़ थाना पथरौल मंसूर मियां पौड़ेया थाना सोनारायठाडी विक्रम दास बभनकुंड थाना सारठ गुलशन कुमार मंडल बराकोला थाना मोहनपुर । तबारक अंसारी और राजेश यादव धनियाडीह थाना करों सभी जिला देवघर के है।

Leave a Comment