हजारीबाग झारखंड दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, कई लोगों के घायल होने की सूचना ।

महाशिवरात्रि के अवसर पर झंडा एवं स्पीकर लगाने के विरोध के बाद हुआ हिंसक झड़प हजारीबाग के इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन स्थित हिंदुस्तान चौक पर शिवरात्रि को लेकर झंडा और स्पीकर लगाने को लेकर दो समुदाय में भीषण झड़प हो गई जिसमें दोनों समुदायों के ओर से काफी पत्थरबाजी हुई । इस झड़प में दो मोटरसाइकिल, एक गाड़ी, एक टेंपो और विभिन्न वाहनों में आग लगा दिया गया है । वहीं एक दुकान में भी आग लगाया गया है कुछ लोगों को चोट भी पहुंची है जिन्हें हजारीबाग सदर अस्पताल इलाज हेतु ले जाया गया है । पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में की है वहीं झड़प को शांत कर दिया गया है बता दें कि छोटे से विवाद ने इतना बड़ा रूप ले लिया जिसके कारण दोनों समुदाय में भीषण झड़प हो गई है ।
घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती घटनास्थल पर कर दी गई है प्रशिक्षु आईएएस सह सदर अनुमंडल पदाधिकारी लोकेश बारंगे, प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति अग्रवाल सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी इचाक प्रखंड के पदाधिकारी तथा भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर मौजूद है।
फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। जिला प्रशासन ने आमलोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने तथा शांति बनाए रखने की अपील की है।