देवघर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शिवरात्रि में निकलने वाली शिव बारात का किया विधिवत उद्घाटन ।

देवघर में पहली बार झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग की और से शिव बारात का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व शिवरात्रि महोत्सव समिति के द्वारा शिव बारात निकाली जाती थी। शिव बारात के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के साथ झारखंड सरकार के पर्यटन खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुद्विय कुमार सोनू मंत्री दीपिका सिंह पांडे देवघर विधायक सुरेश पासवान सारठ विधायक उदय शंकर सिंह उर्फ चुन्ना सिंह जरमुंडी के पूर्व विधायक बादल पत्रलेख जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी शिव रात्रि महोत्सव समिति के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा पंडा धर्म रक्षिणी सभा के पूर्व महामंत्री कार्तिक नाथ ठाकुर एवं बड़ी संख्या में महागठबंधन के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
देवघर के शिव बारात की पहचान देश विदेश में होगी: पर्यटन मंत्री
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनावी मंच नहीं है बस में इतना कहना चाहूंगा की यह शिव बारात अदभुत है और भारी संख्या में लोग बाबा के बारात में शामिल होने पहुंच रहे हैं। पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह शिव बारात आने वाले दिनों में और भी ख्याति हासिल करेगी और देवघर के शिव बारात की चर्चा देश विदेश में होगी। हम आश्वस्त करते हैं शिव बारात भव्य और दिव्य होगा ।
सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि में झारखंड वासियों को शुभकामना देता हूं बाबा भोलेनाथ से कामना करता हूं समस्त प्रदेशवासियों को खुशहाल बनाए रखे।