झारखंड की आवाज

पुलिस ने फर्जी लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच जालसाजों को किया गिरफ्तार -

पुलिस ने फर्जी लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच जालसाजों को किया गिरफ्तार

सरायकेला राजनगर थाना पुलिस ने फर्जी लूटकांड का खुलासा करते हुए पांच शातिर जालसाजों को गिरफ्तार किया है।

WhatsApp and Telegram Button Code
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

इनमें तीन भारत फाइनेंस के कलेक्शन एजेंट बताए जाते हैं।पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों में निवारण प्रधान, वासुदेव महतो, सुदीप भक्त, अरुण पुराण और विवेकानंद पातर शामिल है। इनकी निशान देही पर पुलिस ने इनके पास से बायोमेट्रिक डिवाइस, हाउसिंग सर्वेक्षण वितरण के फॉर्म, भारत फाइनेंस के स्टाफ का कलेक्शन शीट, जला हुआ टैब, चाकू, दो मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक बैग, दो टैब, 7600 नगद बरामद किए हैं। एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले साल सितंबर महीने से राजनगर थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट के साथ लूट कांड की घटना हो रही थी। 15- 15 दिन के बाद एफआईआर दर्ज कराया जा रहा था।शक होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया। टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कंपनी का कलेक्शन एजेंट ही किराए पर अपराधियों को लोकेशन देता था और लूट की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस में एफआईआर दर्ज करता था। उन्होंने बताया कि किराए के अपराधियों को दस- दस हजार रुपए इनके द्वारा दी जाती थी बाकी के पैसे आपस में बांट लेते थे। उन्होंने बताया कि चुकी कंपनी के कलेक्शन एजेंट निवारण प्रधान वासुदेव महतो और सुदीप भगत की इसमें संलिपिता थी इसलिए कांड का उद्वेदन नहीं हो पा रहा था मगर एसआईटी ने काफी अच्छे तरीके से अनुसंधान करते हुए न केवल कंपनी के कलेक्शन एजेंटों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, बल्कि कांड में शामिल पेशेवर अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है ।

Leave a Comment