मोहनपुर: प्रीमियर लीग के एलिमिनेटर राउंड में मोहनपुर कैपिटल ने मोहनपुर सुपर जॉइंट को 5 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की।

मैच में मोहनपुर कैपिटल के कप्तान कुंदन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो पूरी तरह से सही साबित हुआ।सुपर जॉइंट की ओर से ओपनर सुमन बास्की और संजय ठाकुर ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज कोई खास प्रदर्शन नहीं कर सके। पूरी टीम 13.2 ओवर में मात्र 97 रन पर सिमट गई।लक्ष्य का पीछा करने उतरी मोहनपुर कैपिटल की टीम को भी शुरुआती झटके लगे, लेकिन कौसर शेख (नाबाद 30 रन) और सुशील (28 रन) की उपयोगी पारियों ने टीम को जीत दिला दी। इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहनपुर कैपिटल के कप्तान कुंदन को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। मैच के दौरान सुपर जॉइंट्स के फ्रेंचाइजी मनोज यादव और प्रदीप राय, वहीं मोहनपुर कैपिटल के फ्रेंचाइजी अरविंद यादव और दिलीप यादव मौजूद थे। अंपायर की भूमिका अविनाश चौधरी और पंकज गुप्ता ने निभाई, जबकि स्कोरर त्रिपुरारी यादव थे। कमेंट्री की जिम्मेदारी नीतीश यादव और भोला यादव ने संभाली।मैच के रोमांचक पलों को देखने के लिए खेल प्रेमियों की भारी भीड़ जुटी, जिन्होंने अपनी टीमों का उत्साहवर्धन किया।