देवघर : राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद की पूर्वी क्षेत्रीयसमिति ने चिट्ठी जारी करते हुए साहेबगंज के साहेबगंज कॉलेज और गोड्डा के गोड्डा कॉलेज की बीएड के मान्यता को रद्द कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर संथाल परगना कॉलेज,दुमका और केकेएम कॉलेज, पाकुड़ को अंतिम शो कॉज नोटिस भेजा है। इसमें बताया है कि साहेबगंज कॉलेज के द्वारा विषय वार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं की गई है। उक्त कॉलेज में फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट, जमीन से संबंधित दस्तावेज, सैलरी स्टेटमेंट जमा नहीं किया गया है। इधर, गोड्डा कॉलेज के संबंध में कहा है कि संबंधित विद्यालय द्वारा एनसीटीई के नियमों को ताक पर रखते हुए शिक्षकों की नियुक्ति की गई है । इस कॉलेज के द्वारा फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट, जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किया गया है। इसके साथ ही संथाल परगना कॉलेज, दुमका और के के एम कॉलेज पाकुड़ को अंतिम शो कॉज नोटिस जारी करते हुए कहा है कि संबंधित महाविद्यालय द्वारा फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट, बिल्डिंग सेफ्टी सर्टिफिकेट, जमीन से संबंधित दस्तावेज जमा नहीं किया गया है । वही एनसीटीई रेगुलेशन के तहत फैकेल्टी का दस्तावेज सही तरीके से नहीं जमा किया गया है।