पानी को बचाने के लिए नई पहल खेली गई फूलों की होली
देवघर : द प्रेस क्लब ऑफ देवघर की और से रविवार को होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ पाठक के द्वारा अतिथि के स्वागत के साथ किया और कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए मंच का संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीत मंडल ने किया । यह कार्यक्रम दिन के 12 बजे शहर के अंजुला मेंशन में शुरू हुआ और 5 बजे तक चला।
गुलाल से सराबोर, होली के गीतों पर झूमते रहे लोग
कार्यक्रम में कोलकाता के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा हिंदी भोजपुरी में एक से बढ़कर एक होली गीतों और भजनों के साथ सभी को झूमने पर मजबूर किया । सभी ने होली का भरपूर आनंद उठाया और एक दूसरे को गुलाल लगाकर कर और गले मिलकर होली की बधाई दी।

यह कार्यक्रम पत्रकारों और उनके परिवारों के साथ साथ शहर के प्रबुद्ध नागरिकों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था और सभी आए भी और आए हुए अतिथियों ने पत्रकारों की एकता की इस मिशाल को सराहते हुए कहा कि बहुत ही बेहतरीन आयोजन द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के द्वारा किया गया । पत्रकार समाज का आईना होता है ये समाज को सही रास्ता दिखाने का काम करते हैं। और ऐसे समाज की और से इस प्रकार का आयोजन किया जाना यह देवघर शहर के लिए बहुत ही अच्छी पहल है। आपसी भाईचारे के साथ एक दूसरे के साथ मिलकर खुशियां मनाई गई ।
पानी को बचाने के लिए नई पहल खेली गई फूलों की होली
जानकारी देते हुए द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के सह कोषाध्यक्ष एवं मीडया प्रभारी पप्पू भारतीय ने बताया कि इस कार्यक्रम में पत्रकारों के अलावा सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और पदाधिकारियों ने भी भाग लिया। प्रेस क्लब के पदाधिकारी ने कहा कि हमें पानी बचाने के लिए फूलों की होली खेलनी चाहिए। इसलिए हमलोगों ने एक पहल की और रंगों के बदले फूलों की होली खेली। उन्होंने कहा कि पानी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण संसाधन है और इसे बचाने के लिए हमें प्रयास करने चाहिए। और उन्होंने कहा कि होली का यह उत्सव सांस्कृतिक एकता और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करने का एक अवसर है। कार्यक्रम में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ-साथ होली के पारंपरिक गीतों और नृत्यों का भी आयोजन किया गया था । इसके अलावा स्वादिष्ट व्यंजनों का भी विशेष प्रबंध किया गया था जिसका सभी ने भरपूर लुफ्त उठाया ।
क्लब के अधिकारियों , सदस्यों, समाजसेवियों और नेताओं ने लिया भाग
कार्यक्रम में मुख्य रूप से द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ पाठक उपाध्यक्ष अनल कांत मिश्रा रंजीत कुमार सचिव राजेश किशोर संयुक्त सचिव अनूप कुमार राय शिवम् मिश्रा कोषाध्यक्ष अरुण केशरी सह कोषाध्यक्ष पप्पु भारतीय कार्यकारणी सदस्य अनीता चौधरी उपेन्द्र कुमार ललित भारती परमजीत कुमार संजय यादव राजा कुमार गौरव जयसवाल युगल यादव वरिष्ट पत्रकार संजीत मंडल अशोक बरनवाल बी एस बाजपेई अनंत झा बैद्यनाथ यादव राजकुमार शर्मा के साथ सैकड़ों से अधिक पत्रकारों और राजनीतिक दलों के नेताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया।