धनबाद निरसा के मुगमा स्थित डाक बंगला में भाकपा माले द्वारा एग्यारकुंड प्रखंड स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी का झंडा तोलन कर एवं शहीद बेदी पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन दी गई। विभिन्न क्षेत्रों से आए कार्यकर्ता, प्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों ने अपने अपने विचार रखें। ज्यादातर वक्ताओं ने निरसा विधानसभा में अस्पताल, उद्योग के मामले को जोरदार ढंग से उठाया। सभी ने इसके लिए एक रणनीति तैयार करने की बात कही। वही कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने कहा की इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सभी एकजुट करने की दिशा में उठाया गया कदम है। जिस तरह से विपक्षी आहिस्ता आहिस्ता अपना पैर जमा रही है। उसको विफल करने का एक ही मन्त्र है एकजुट रहना। जबतक हम सब एकजुट नहीं होंगे विपक्षी इसका लाभ हमेशा उठाते रहेंगे हम सबों को बूथ स्तर की कमेटी गठन करनी होगी।वही मईया सम्मान योजना की राशि को कई महिलाओं को होल्ट पर रखा गया हैं जिसके कारण कई महिलाओं के खाते में अब तक मईया सम्मान योजना की राशी नहीं मिली है के बारे में पूछे जाने पर कहा की जो भी लाभूक सारे मापदंड को पूरा करती है। उसको मईया सम्मान योजना का लाभ अवश्य मिलेगा। फिलहाल निरसा में सामुदायिक स्वास्थ केंद्र है। उसे पांडरा स्थित रेफरल अस्पताल में स्थानांतरित किया जाएगा। तथा निरसा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को ट्रोमा सेंटर के रूप में तब्दील कर दिया जाएगा। इसके अलावा चिरकुण्डा स्वास्थ केंद्र को भी जल्द अपग्रेट किया जाएगा। इस मौके पर उपेन्द्र सिंह,बादल बाउरी,अगम राम, हरेंद्र सिंह,मनोरंजन मलिक,रामजी यादव, रौशन मिश्रा,नागेन्द्र कुमार,अभय प्रसाद सिंह,मनोज राउत,मुन्ना यादव,विश्वनाथ बाउरी,लालू ओझा,राजेंद्र यादव,सुभाष दास,विजेंद्र सिंह,आशानन्द सिंह,अंजू चटर्जी,इंदु देवी,आशा देवी,शिवानी देवी, जमुना रविदास,जानू बाउरी,संतु चटर्जी,गोपाल दास,जगदीश शर्मा सहित दर्जनों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।