जमशेदपुर पोटका के तितीलिंग पहाड़ पर खनन कार्य को रोक लगाने की मांग को लेकर पावरु गांव के ग्रामीणों द्वारा रैली निकाल कर पोटका प्रखंड कार्यालय में किया जोरदार प्रदर्शन।

जुड़ी पंचायत के पावरु मौज में स्थित तितीलिंग पहाड़ पर पिछले कई दिनों से रात के अंधेरे में खनन कार्य किए जाने से ग्रामीणों में काफी रोष देखा जा रहा है। जिसको लेकर आज दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने रैली निकालकर प्रखंड कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन करते हुए खनन कार्य बंद करने की मांग की वही इस दौरान जेएलकेएम के वरिष्ठ नेता भागीरथ हांसदा, जेएलकेएम के जिला उपाध्यक्ष सुजय प्रमाणिक, आदि के नेतृत्व में पोटका अंचल अधिकारी निकिता बाला एवं पोटका थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा कि पावरु मौजा के खाता संख्या 386,प्लॉट संख्या 200,रखवा गैर मजरूवा खास जमीन पर स्थित तितीलिंग पहाड़ पर एक बार फिर अज्ञात लोगों के द्वारा खनन कार्य शुरू किया गया है। ग्रामीणों ने अपने आवेदन में कहा है कि चिन्हित क्षेत्र प्लॉट संख्या 200 के चारों तरफ कृषि जमीन है। जिस पर ग्रामीण खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं। इस पहाड़ी पर आदिवासी शमशान घाट एवं पूजा स्थल अवस्थित है समीप में तालाब एवं स्नान घाट तथा सामाजिक कर्मकांड संपन्न होता है वही ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस खनन कार्य को बंद किया जाना चाहिए नहीं तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा।