जमशेदपुर मानगो नगर निगम एवं मानगो अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए कथित रूप से आदिवासियों के श्मशान की भूमि आवंटित किए जाने की पहल का क्षेत्र के आदिवासी समुदाय में विरोध बढ़ता जा रहा है।

मानगो के बालीगुमा मौजा स्थित प्रस्तावित जमीन को श्मशान भूमि बताते हुए उसे कार्यालय भवन बनाने के लिए स्थानांतरित किये जाने का विरोध करते हुए सोमवार को बालीगुमा एवं गौड़ गोड़ा, दोनों गांवों की ग्रामसभाओं के संयुक्त तत्वावधान में पारंपरिक हथियार लेकर पहुंचे आदिवासी समुदाय के लोगों ने उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। बता दें कि मानगो नगर निगम एवं मानगो अंचल कार्यालय भवन के निर्माण के लिए बालीगुमा मौजा की जमीन के स्थानांतरण की पहल की गई है।स्थानीय बालीगुमा एवं गौड़गोड़ा के आदिवासी समुदाय ने उक्त जमीन को आदिवासियों का श्मशान स्थल बताते हुए उक्त भूमि के आवंटन का विरोध शुरू कर दिया है। इसी क्रम में आज बालीगुमा एवं गौड़गोड़ा की ग्राम सभाओं के संयुक्त तत्वावधान में हजारों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने श्मशान भूमि के आवंटन के विरोध में डीसी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। आदिवासियों का कहना है कि बालीगुमा मौजा की कार्यालय निर्माण के लिए चिह्नित भूमि आदिवासी समुदाय के श्मशान की एवं धार्मिक भूमि है, जिसे साजिश के तहत कार्यालय भवन निर्माण के लिए आवंटित किया जा रहा है। उन्होंने इस आवंटन का विरोध करते हुए चेतावनी दी है कि अगर आवंटन रद्द नहीं किया जाता है तो वे इसका जोरदार विरोध करेंगे।